
करवा चौथ पर ज्वेलरी के बाजार में दिखा उत्साह, मिल रहे यह ऑफर






करवा चौथ पर ज्वेलरी के बाजार में दिखा उत्साह, मिल रहे यह ऑफर
बीकानेर। करवा चौथ पर्व को लेकर खरीदारी परवाना पर चल रही है। करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक छा गयी है। महंगाई के बावजूद महिलाओं में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कपड़े, ज्वैलरी, श्रृंगार-कॉस्मेटिक्स का सामान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा आइटम्स की जमकर खरीदारी हो रही है। बाजारों में करवा चौथ पर्व को लेकर भीड़ बढ़ गयी है। व्यापारियों ने बताया कि इस साल बाजारों में ज्यादा रौनक है। बात करें ज्वेलरी बाजार की तो सुबह से ही सोने-चांदी की खरीदारी परवान पर है।
टीएन ज्वेलर्स संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि करवा चौथ पर्व को लेकर विशेष ऑफर दिए जा रहे है। इस दौरान हॉलमार्क ज्वेलरी ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही सोने की खरीद पर उतनी ही चांदी ग्राहकों को ऑफर के तहत दे रहे है। बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग बनी हुई है। नवंबर में शादियों के लिए गहनों की बुकिंग करवा चौथ से शुरू हो जाती है। जाखड़ ने बताया कि ऐसे में टीएन ज्वेलर्स पर ज्वेलरी की एडवांस बुंकिग भी शुरू कर दी गई है।


