शहर में हुक्काबार व स्पा की आड़ में होती है अय्याशी! - Khulasa Online शहर में हुक्काबार व स्पा की आड़ में होती है अय्याशी! - Khulasa Online

शहर में हुक्काबार व स्पा की आड़ में होती है अय्याशी!

बीकानेर। शहर में अगर देखा जाये कोरोना काल के बाद कई नये कैफे खुले है जिनमें कोई सुरक्षा की गारंटी नहीं है लेकिन पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते समय समय पर कैफों पर पुलिस की जांच नहीं होती है जिससे इन कैफों में कई नशे व अन्य कई ऐसे कार्य है जो कैफों में होने पर बैन है। वहीं शहर में मसाज पार्लर बने है जहां पर रोजाना सैकड़ों युवक- युवतियां मसाज करवाने जाते है लेकिन उन्ही मसाज पार्लरों में अनैतिक काम भी होते है जिससे युवा वर्ग दिशाहिन होते जा रहे है। कई ऐसे युवा है जो रोजाना मसाज पार्लर जाते है। पार्लर के ऐसे नियम है जो बीकानेर में बने पार्लर नहीं मानते है और खुले आम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते है। जानकारी ऐसी मिली है कि इस बारे में कई बार जागरुक आदमी ने बीकानेर पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस पर कई ऐसे दबाब बने होते है वो चाहकर भी इन मसाज पार्लरों में कार्यवाही नहीं होती है। अगर देखा जाये तो पिछले काफी महिनों से पुलिस ने कोई भी हुक्काबार व मसाज पार्लर पर कार्यवाही नहीं की है।
इन इलाकों में खुले है कैफे जेएनवीसी, मुक्ता प्रसाद,अम्बेडकर सर्किल, रानी बाजार, गंगाशहर, म्युजियम सर्किल आदि इलाकों में ऐसे कई कैफे है लेकिन पुलिस कभी भी इन कैफों में कार्यवाही नहीं करती है इसका मुख्य कारण कई कैफे संचालक अपने कैफे में मेहमानवाजी के लिए बड़े बड़े रसूखदार लोग आते है। जिससे अधिकारी उन कैफों पर होने वाली गतिविधियों को नजरअंदाज करते है। शहर के लड़के व लड़कियां इन कैफों में देर रात तक आते रहते है लेकिन उनको नहीं यह नहीं पता है कब पुलिस की रेड पड़ जाये और वो उनके शिकार हो जाये।
हुक्काबार बने अय्याशी का अड्डा
कैफे के साथ शहर में हुक्काबार की भारमार है जहां पर भी बड़े-बड़े रसूखदारों की मेहमानवाजी की आड़ में अय्याशी की जाती है। जिसमें रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद,जेएनवीसी आदि क्षेत्र बने हुक्काबारों में बैखौफ अनैतिक कार्या होते है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन हुक्काबारों पर रेड नहीं डालती है जिसका मुख्य कारण है हुक्काबार संचालकों कीउपर तक सेटिंग होने के कारण खुले आम नशे का काम होता है। कई ऐसे मामले सामने आते है लड़का- लड़की के जब वह पुलिस के सामने कहते है कि लड़का उसको कई कैफों में लेकर गया है। तो क्या कैफे संचालकों के यहां कोई सुरक्षा के ऐसे इंतजाम नहीं है जिससे पता चल जाये कि यह आने वाले लड़का- लड़की कोई गलत काम तो नहीं कर रहे है।
पुलिस के सामने बिकती है डोडे गांजे की खेप
शहर के कई करमीसर चौराहा, पूगल चौराह, सेटेलाइट अस्पताल के सामने, कोठारी अस्पताल के सामने आदि क्षेत्रों की दुकानों में रोजाना बड़ी तादाद में डोडा पोस्त व गांजे की बिक्रीहोती है मजे की बात है कि इनकी बिक्री भी पुलिस के जवानों के सामने होती है फिर भी पुलिस मुकदर्शक बनाकर देखती रहती है। ऐसे में इनके हौसलें बुलंद होते जा रहे है। बीकानेर में रोजाना लाखों रुपये की डोडा पोस्त की बिक्री होती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26