
सर्वर डाउन होने से टीसी जारी करने में आ रही है समस्या





सर्वर डाउन होने से टीसी जारी करने में आ रही है समस्या
बीकानेर। कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिट और वेटिंग सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन कराकर 11 जुलाई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना है। लेकिन स्कूलों में शाला दर्पण पोर्टल का सर्वर पिछले दो दिन से डाउन होने के कारण 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) जारी करने में समस्या आ रही है।सर्वर डाउन होने से विद्यार्थियों को टीसी के लिए दो-दो दिन इंतजार करना पड़ रहा है। उधर, 11 जुलाई डॉक्यूमेंट वेरिफि केशन की अंतिम तिथि है। गुरुवार को भी कई विद्यार्थी टीसी के लिए स्कूलों में कतार लगाए खड़े रहे। लेकिन घंटों बाद भी उनकी टीसी जारी नहीं हो पाई। शिक्षकों ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण टीसी जारी करने में अधिक समय लग रहा है कई शिक्षक देर रात को घर से टीसी जारी करके विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं। रश्मि आचार्य ने बताया कि उनकी बेटी कनुप्रिया ने फोर्ट स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए स्कूल में 9 जुलाई को संपर्क किया। लेकिन शिक्षकों ने सोमवार को आने के लिए बोला। 11 जुलाई कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि होने के कारण काफी मशक्कत करने के बाद 10 जुलाई को स्कूल प्रशासन की ओर से टीसी के जारी की गई। उधर, शिक्षकों ने बताया कि सर्वर की स्पीड धीरे होने के कारण टीसी जारी करने में अधिक समय लग रहा है। रोजाना 40- 50 विद्यार्थी संपर्क कर रहे हैं। लेकिन टीसी 15-20 विद्यार्थियों को ही जारी की जा रही है।


