मई माह में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका, एसओजी ने बीकानेर से एक महिला सहित आठ लोगों को किया डिटेन

मई माह में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका, एसओजी ने बीकानेर से एक महिला सहित आठ लोगों को किया डिटेन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मई महीने में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को डिटेन किया है। इसी प्रकरण में एसओजी ने बीकानेर में एक साथ नौ स्थानों पर छापे मारकर एक महिला सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। नकल सरगना तुलछाराम कालेर और उसके रिश्ते में भतीजे पौरव कालेर की पत्नी भावना गोस्वामी को भी एसओजी ने इस मामले में डिटेन किया है। परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल के साथ ही अन्य गड़बडिय़ों की आशंका है। डिटेन किये गए लोगों से जयपुर में पूछताछ की जाएगी और जरूरत पडऩे पर गिरफ्तारी भी हो सकती है। बीकानेर में एसओजी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद एकबारगी हड़कंप मच गया। एसओजी ने नकल व पेपर लीक मामले में प्रदेशभर में एक साथ एक्शन लिया है। बीकानेर में एक साथ नो स्थानों पर दबिश दी गई है और आठ लोगों को किया गया डिटेन किया गया है। बीकानेर के नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्तप्रसाद नगर, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा, नापासर इलाकों में छापेमारी की गई है। ईओ भर्ती परीक्षा में इन लोगों पर पेपर लीक करने की आशंका है। पूछताछ के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। दोपहर करीब एक बजे एसओजी टीम सभी डिटेन किये लोगों को लेकर जयपुर रवाना हो गई।

बीकानेर से इनको किया डिटेन

एसओजी के अधिकृत प्रेस नोट के अनुसार बीकानेर से तेजरासर निवासी ओमप्रकाश जाखड़ पुत्र भगवानाराम, अमीलाल पुत्र बनवारी लाल बिश्नोई निवासी तिलक नगर, राजाराम पुत्र लुम्बाराम निवासी चक 69 एचएम करमवाला, प्रेम चंद ज्याणी पुत्र हनुमानाराम ज्याणी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर, बबीता बिश्नोई पुत्री भगवानाराम निवासी काकड़ा, अनिल सारण पुत्र ओमप्रकाश सारण निवासी करनीसर, कमलकांत तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर और सुनील धायल पुत्रराजाराम धायल निवासी जांगलू को डिटेन किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका

पुलिस को आशंका है कि 14 मई 2023 को आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकंड और अधिशासी अधिकारी वर्ग चार (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में इस तरह की गड़बड़ी की आशंका है। इस परीक्षा की काउंसलिंग 11 व 12 दिसम्बर 23 को हुई थी। पात्रता सूची की जांच में पाया गया कि नागौर के एक ही गांव खजवाना थाना कुचेरा से छह जनों का चयन हुआ है। एसओजी ने पंद्रह ज्ञात अभ्यर्थियों के साथ ही आठ अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही तुलछाराम कालेर सहित षडय़ंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |