इन 7 जिलों में तेज आंधी चलने की आशंका, 10 जून से गुजरात में अटका है मानसून - Khulasa Online

इन 7 जिलों में तेज आंधी चलने की आशंका, 10 जून से गुजरात में अटका है मानसून

इन 7 जिलों में तेज आंधी चलने की आशंका, 10 जून से गुजरात में अटका है मानसून
जयपुर। राजस्थान में भले ही प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई हो, लेकिन गर्मी अभी भी खूब परेशान कर रही है। राजस्थान के 9जिलों में आज भी हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर बाद 7 जिलों में आंधी चलने की संभावना है।16 दिनों से आगे नहीं बढ़ रहा मानसून राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में मानसून बंगाल की खाड़ी ब्रांच से आता है। 31 मई से अब तक यानी 16 दिन से मानसून यहां आगे ही नहीं बढ़ रहा। 31 मई को मानसून सिक्किम में प्रवेश किया, जिसके बाद से आगे नहीं बढ़ा। इधर अरब सागर की ब्रांच की भी गति अब थम गई है। 10 जून को गुजरात की सीमा पर आने के बाद मानसून ठिठक गया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 18 जून से मानसून एक बार फिर गति पकड़ेगा। संभावना है कि राजस्थान में समय पर या उससे पहले मानसून की एंट्री होगी।कल की तरह आज भी रहेंगे हालातरविवार को धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भरतपुर, बीकानेर,हनुमानगढ़, चूरू, अलवर और उनके आसपास के एरिया में दिनभर हीटवेव चली। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी हालातऐसे ही बने रहने के संकेत दिए हैं।सबसे गर्म श्रीगंगानगर रहारविवार को सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर जिले में रही। सूर्य की तपिश ने लोगों को दिनभर झुलसाया। यहां का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़ और धौलपुर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, दौसा के एरिया में दिन में हीटवेव चली। जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा समेतउदयपुर-कोटा संभाग के जिलों में दिनभर उमस भरी गर्मी रही। कोटा, सीकर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, चित्तौडग़ढ़ और बाड़मेरमें कल दिन का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानीबारिश नहीं होने और तापमान बढऩे से लोग पहले ही परेशान हैं। ऊपर से बिजली कटौती और परेशान कर रही है। तेज गर्मी औरउमस के बीच कई गांवों और शहरों में घंटों तक बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जयपुर शहर और उसके आसपास केग्रामीण इलाकों में दिन और रात में 2 से 4 बार बिजली जाने की शिकायतें आ रही हैं।20 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होने की संभावनामौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 20 जून से पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकताहै। बंगाल की खाड़ी में जो मानन अटका है, वह 18 जून से आगे बढऩे लगेगा, जिसके साथ नमी वाली हवा पूर्वी भारत से पश्चिमीभारत की तरफ आने लगेगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड के साथ पूर्वी राजस्थान के कई जगह बारिश होने की संभावना हैआज इन जिलों में हीटवेव और गर्मी का अलर्टमौसम केन्द्र जयपुर की ओर से आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर जिलों में हीटवेवचलने और तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारां, कोटा, बूंदी,झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में दोपहर बाद बादल छाने और कहीं-कहीं आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26