बीकानेर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना

बीकानेर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना

राजस्थान में तेज गर्मी और हीटवेव के कारण आज 10 शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। गंगानगर, कोटा, पिलानी, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई शहरों में सुबह 11 बजे से हीटवेव चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग की माने तो लोगों को अगले 3 दिन तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 3 दिन बाद तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी होगी और हीटवेव से लोगों को राहत मिल सकती है।

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो आज दिन का सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कल के मुकाबले 0.8 डिग्री कम रहा। वहीं धौलपुर में भी आज तापमान कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस कम रहा और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन दो शहरों के अलावा आज वनस्थली (टोंक), अलवर, पिलानी, कोटा, चूरू, बारां, हनुमानगढ़ और अलवर में भी दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

दिन का सबसे कम तापमान आज 40.5 उदयपुर में रहा। गंगानगर, बीकानेर, चूरू बेल्ट में देर शाम आसमान में हल्के बादल भी देखे गए, लेकिन उनसे गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। दिन के साथ रात के तापमान में भी ज्यादा रहने से कई शहरों में गर्मी का असर तेज रहा। जयपुर, सीकर, कोटा, फलौदी, बीकानेर, नागौर और अलवर में बीती रात न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना कम है यानी हीटवेव का दौर अभी भी अगले 2-3 दिन और जारी रहने की संभावना है। अगले 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। 8 जून से प्रदेश में गर्मी का असर कम होने लगेगा और तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |