[t4b-ticker]

कल प्रदेश 38 जिलों में बारिश की संभावना, बीकानेर में उमस ने किया हाल-बेहाल, बारिश के इंतजार में शहर

बीकानेर। मानसून की एंट्री के साथ ही राजस्थान में तेज बरसात का दौर जारी है। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी, टोंक, सीकर, नागौर सहित कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। वहीं, बीकानेर में उमस ने आमजन का हाल-बेहाल कर रखा है, जहां कूलर-पंखे फेल हो गए। यहां के लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बीकानेर में अभी दो- तीन दिन बारिश कोई अलर्ट नहीं है, ऐसे में उमस व गर्मी से राहत के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

राजस्थानी में अच्छी बरसात
राजधानी जयपुर में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज बरसात शुरू हो गई। जयपुर में मुहाना मंडी के पास बारिश के दौरान जमीन धंसने से गाडिय़ां फंस गईं। मानसरोवर इलाके में सड़क धंसने से करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जयपुर में सबसे ज्यादा बरसात चाकसू में 148 एमएम (6 इंच) हुई।

इन जिलों में हुई तेज बारिश
कोटा में बैराज का एक गेट खोला गया। सीकर में एक बाइक बारिश के पानी में बह गई। दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक मकान भरभराकर गिर गया। टोंक के निवाई में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 125 एमएम बारिश हुई।

इन जिलों को छोड़ बाकी सभी जिलों में बारिश का येले अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने शनिवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर को छोड़कर पूरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp