
मौसम अपडेट : सोमवार को बीकानेर सहित 30 जिलों में बारिश की संभावना





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में रविवार को अधिकांश जगह बादल छाने से तापमान में गिरावट हुई। दोपहर बाद कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई। सीकर में सुबह बारिश हुई, जबकि जयपुर में शाम को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार को सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर में रही, यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार दो जून से एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इसके असर से राजस्थान में 2 और 3 जून को कहीं-कहीं तेज आंधी चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 जून को 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर समेत 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 13 जिलों में येलो अलर्ट है। ऑरेंज अलर्ट जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर शामिल है। इसी तरह येलो अलर्ट में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरगपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर शामिल है।


