Gold Silver

बीकानेर सहित इन जिलों में दो दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा

बीकानेर सहित इन जिलों में आज और कल बारिश के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा

बीकानेर। प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। जिसके चलते मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के साथ ही बारिश-ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया।
ओलावृष्टि, आंधी और बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। वर्तमान में रबी की फसल (गेंहू, सरसों, तारामीरा, चना) की फसलें पक गई है और कई जगह कटाई चल रही है। इसके अलावा कई जिलों में फसलें कटकर जिंस के रूप में मंडियों में बिकने आ गई है और खुले में पड़ी है। इन फसलों के गीले होने से इनके नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग ने आज बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,सीकर,झुझुनूं,अलवर,जयपुर में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किाय है। वहीं 15 मार्च को भी बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,नागौर,सीकर,झुझुनूं,जयपुर,अलवर,भरतपुर,दौसा में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp 26