
जिला परिषद में कमेटियों के गठन को लेकर चुनाव की आशंका, चल रही है प्रक्रिया






खुलासा न्यूज बीकानेर। परिसीमन के बाद इस बार पंचायती राज मेें चुनाव भी देरी से हुए है तो नवगठित जिला परिषद में इस बार कमेटियों के गठन को लेकर चुनाव की आशंका भी बनी हुई है। हाल फिलहाल जिला परिषद में मतदान को लेकर प्रक्रिया चल रही है। यदि समितियों के गठन पर सर्व सम्मति नहीं बनती है तो चुनाव करवाए जाएंगे। फिलहाल जिला परिषद की विभिन्न कमेटियों के गठन को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन एवं स्थापना, वित एवं काराधान, न्याया विकास सहित विभिन्न कमेटियों का गठन होना है। इसको लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद के सभी सदस्य शुक्रवार को परिषद पहुंचे। जहां इन समितयों के गठन को लेकर मतदान की संभावना के चलते नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस प्रक्रिया के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख मोडाराम चौहान आदि भी मौजूद रहे। बता दें कि अमूमन जिला परिषद में उक्त समितियों का गठन अक्सर जिला परिषद सदस्यों की सहमति से ही गठन होता है। हालांकि कहा गया है कि इसके बावजूद यदि समितियों के गठन पर आम सहमति नहीं बन पाती है तो मतदान किया जाएगा। फिलहाल जिला परिषद कार्यालय परिसर में इन समितियों के गठन को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी।


