ब्लैकआउट होने की आशंका, 1.2 करोड़ घरों की बिजली होगी गुल!

ब्लैकआउट होने की आशंका, 1.2 करोड़ घरों की बिजली होगी गुल!

देशभर में गहराए एनर्जी संकट के बीच राजस्थान में हालात ज्यादा खराब हैं। बिजली संकट इतना गहरा गया है कि ब्लैकआउट होने की आशंका है। यहां के कई पावर प्लांट में पांच यूनिट्स अलग-अलग कारणों से बंद हैं। इस कारण बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है। विंड एनर्जी सप्लाई के कारण बीते कुछ दिनों से राहत थी, लेकिन हवा की स्पीड कम होने से अचानक सप्लाई ठप हो गई है। विंड प्लांट्स से पिछले 2-3 दिन से मिल रही 2500-2600 मेगावट बिजली अचानक घटकर आज 100 मेगावाट पर आ गई है।

दोबारा किल्लत क्यों हुई?: अचानक ठप हुए विंड पावर जनरेशन से सीधे 2500 मेगावाट बिजली की किल्लत पैदा हो गई है। मौसम बदलने, बादलों और बारिश से गर्मी से कुछ राहत के बाद मंगलवार को बिजली की मांग में 1500 मेगावाट की कमी थी, इसलिए भी इंडस्ट्री और कृषि को छोड़कर बिजली कटौती नहीं की गई। अब बिजली की अधिकतम डिमांड फिर से 14 हजार मेगावाट तक पहुंच गई है, इसलिए कटौती शुरू हो गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |