Gold Silver

बीकानेर संभाग के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की घर वापसी को लेकर बीजेपी में भारी तकरार की आशंका! , सवाल उठ रहे, इससे पहले कमेटी क्यों नहीं बनी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है । कई ‘पूर्व’ भाजपा नेता घर वापसी करके ‘वर्तमान’ बनने की कोशिश में जुटे हैं। भाजपा में फिर से शामिल होने के लिए नेताओं की लंबी कतार लगी हुई है। आने वाले दिनों में बीकानेर संभाग के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की घर वापसी को लेकर बीजेपी में भारी तकरार होने की आशंका है।
इसकी वजह है हाल ही में भाजपा ने एक राज्य स्तरीय कमेटी बना दी है, जो पार्टी में वापसी चाहने वालों के प्रकरणों की जांच करेगी। कमेटी की हरी झंडी के बाद संबंधित नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा। ऐसे में घर वापसी चाहने वाले जो भी नेता पार्टी के जिस भी वरिष्ठ नेता से संबंधित है, उन्हें प्रवेश दिलाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के बीच तकरार बढ़ेगी।

सवाल उठ रहे, तब कमेटी क्यों नहीं बनी
पार्टी के भीतर-बाहर अब यह चर्चा गर्म है कि जिन लोगों को पहले प्रवेश मिल गया, उन्हें क्यों और किस आधार पर वापस लिया गया? तब कमेटी क्यों नहीं बनी? अब क्यों बनाई गई है?रोचक बात यह भी है कि जिन्हें पहले बिना कमेटी के वापस लिया गया, उनमें से कई नेताओं को भाजपा ने पार्षद से लेकर राज्य सभा सांसद जैसे उच्च पदों और पार्टी संगठन के विभिन्न पदों से नवाजा है।अब पार्टी में एंट्री चाहने वालों के लिए स्क्रूटनी कमेटी में केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल और अजमेर (उत्तर) से विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को शामिल किया गया है। हालांकि भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि चूंकि अगले वर्ष चुनाव है, तो पार्टी में वापस आने के लिए बहुत से नेता प्रयास करेंगे। ऐसे में उनका चयन करने के लिए कमेटी बनाई गई है।

देवी सिंह भाटी: 2 बार भाजपा छोड़ चुके
भाटी छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रहे हैं और एक बार 2008 में विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर भी रह चुके हैं। वे दो बार भाजपा छोड़ चुके हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के बीकानेर से अधिकृत प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उम्मीदवारी का विरोध किया था और उन पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था।

इसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भाटी बीकानेर संभाग के कद्दावर नेता माने जाते हैं। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे के दौरान यह चर्चा जोरों पर थी कि वे पार्टी जॉइन करेंगे, लेकिन यह केवल चर्चा ही निकली मूर्त रूप न ले सकी। अब रोचक बात यह है कि घर वापसी का निर्णय करने वाली दो सदस्यीय राज्य स्तरीय कमेटी के एक सदस्य अर्जुन राम मेघवाल स्वयं हैं।

Join Whatsapp 26