मौसम विभाग का नया अलर्ट है,राजस्थान के इन 15 जिलों में बारिश संग अंधड़ चलेगी - Khulasa Online मौसम विभाग का नया अलर्ट है,राजस्थान के इन 15 जिलों में बारिश संग अंधड़ चलेगी - Khulasa Online

मौसम विभाग का नया अलर्ट है,राजस्थान के इन 15 जिलों में बारिश संग अंधड़ चलेगी

मौसम विभाग का नया अलर्ट है,राजस्थान के इन 15 जिलों में बारिश संग अंधड़ चलेगी

खुलासा न्यूज़ । मौसम अचानक पलट रहा है, कभी गरमी तो कभी बारिश। राजस्थान में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि कल शुक्रवार को राजस्थान के तीन संभाग जोधपुर, अजमेर, जयपुर में मौसम अचानक बदल जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार सूबे के 15 जिलों में 19 अप्रेल को बारिश संग अंधड़ चलेगी। 40KMPH रफ्तार से धूलभरी हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने चजाया है कि इस दौरान सतर्क रहें, पेड़ के नीचे न खड़ा हो। जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास करें। इसके अतिरिक्त 19 अप्रैल को शेष अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में आगामी एक-दो दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। बीते 24 घंटे पहले यानि की बुधवार को डूंगरपुर जिले में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान मौसम अपडेट
मौस्म विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph तक चलने की संभावना है।
जयपुर में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर का आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कल 19 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना बलवती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26