[t4b-ticker]

बीकानेर में शादी विवाह के सीजन पर नए नोटों की भारी कमी, दुकानदारों के पास उपलब्ध आमजन ब्लैक में खरीद रहे है

आखिर नए नोटो की माला बनाने वाले के पास कैसे आते है नए नोट
बीकानेर में शादी विवाह के सीजन पर नए नोटों की भारी कमी, दुकानदारों के पास उपलब्ध आमजन ब्लैक में खरीद रहे है
बीकानेर। शादी-विवाह के सीजन में बैंकों में 10 और 20 रुपये के नए नोटों की भारी किल्लत ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। शगुन, नेग और अन्य पारंपरिक रस्मों में नए नोटों की विशेष महत्ता होने के बावजूद, बैंकों में इन नोटों की गड्डियाँ उपलब्ध नहीं हो रही हैं। न तो सरकारी और न ही निजी बैंक में 10 और 20 रुपये के नए नोट मिल रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब भी वे नए नोटों के लिए बैंक जाते हैं, तो कर्मचारियों से अस्पष्ट या नकारात्मक जवाब मिलता है। इस वजह से उन्हें मजबूरी में बाजार का रुख करना पड़ता है, जहां नए नोटों की गड्डियाँ मनमाने दामों पर बेची जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, 10 रुपये के नोटों की एक गड्डी 1500 रुपये और 20 रुपये के नोटों की गड्डी 2500 से 2700 रुपये में मिल रही है। बढ़ी हुई कीमतों ने शादी के मौसम में तैयारी कर रहे परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। शादी सीजन में बढ़ती मांग और बैंकों में जारी कमी के कारण लोग चिंतित हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
शहर के बड़ा बाजार, केईएमरोड, सट्टाबाजार, गंगाशहर सहित ऐसे कई इलाके है जहां कुछ दुकानदार हे जिनके पास हर तरह के नए नोटो की गड्डिया उपलब्ध है जो आमजन को ब्लैक में बेचते नजर आते है। जब बैक में नए नोट नहीं है तो इनके पास आखिर कहां से आए है नए नोट क्या बैक इनको सीधे उपलब्ध करवाती है। नियमों के अनुसार नोटो की कालाबाजारी करने कानून है लेकिन बीकानेर शहर में कोटगेट व कोतवाली थाने महज थोड़ी ही दूर में ये काला कारोबार हो रहा है। लेकिन इस ओर ना तो पुलिस ध्यान दे रही है और ना ही बैक इससे नुकसान आमजन को हो रहा है।

Join Whatsapp