
बीकानेर में कोरोना का खतरा बकरार, कलक्टर मेहता ने कहा- सतर्क रहने की जरूरत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना का खतरा कम हुआ है, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति कोविड एप्रोप्रीएट बिहेवियर की पालना करें। उन्होंने कहा कि कई रा’यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिले में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति सतर्क रहेगा तो इसके खतरे को कम किया जा सकेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के विरूद्ध वैक्सीनेशन की प्रगति जानी तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण जरूर करवाएं।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. चाहर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।


