
शहर की इस सडक़ पर हर समय रहता है जाम, आखिर कब मिलेगी निजात, देखे वीडियों




शहर की इस सडक़ पर हर समय रहता है जाम, आखिर कब मिलेगी निजात, देखे वीडियों https://fb.watch/E0W67zzqsl/
बीकानेर। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है शहर की कई ऐसी सडक़ें है जो दिनभर जाम में रहती है। जिसमें रोशनी घर चौराह, रानीबाजार अण्डर ब्रिज व पीपी ब्रांच बैक के पास जहां हर समय जाम की स्थिति रहती है। पीपीबा्रंच के पास जाम रहने से बैक में आने जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बैंक में आने वाले बुजुर्गों व दिव्यांग को आती है क्योकि बैक के पास कारे, बाइकों को सडक़ पर खड़ा किया जाता है। जबकि पार्किग बनी हुई लेकिन पार्किग में अपने वाहन नहीं खड़ा करते है। इसका मुख्य कारण है टाइपिंग व कचौरी की दुकानें है जहां ग्राहक जाते समय अपनी बाइक आम सडक़ पर खड़ा करते है जिससे आम जन सहित वाहनों से आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह फोर्ट डिस्पेंसरी से लेकर सदर थाने वाली सडक़ पर सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है।




