गांव में मची है पानी के लिये हायतौबा,प्रदर्शनकर मांगा हक,देखे विडियो - Khulasa Online

गांव में मची है पानी के लिये हायतौबा,प्रदर्शनकर मांगा हक,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में पीने के पानी को लेकर आएं दिन हायतौबा मची रहती है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ अब ग्रामीण अंचलों में भी यह समस्या गंभीर होती जा रही है। जबकि सरकार का दावा है कि प्रत्येक गांव तक पीने के पानी क ी व्यवस्था सुचारू है। किन्तु सरकारी दावे कितने सार्थक है। इसका उदाहरण आज राजेरा रूणियाबास के वांशिदों का प्रदर्शन रहा। जिन्होंने बीकानेर के अधिशाषी अभियंता ग्रामीण खंड के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना हक मांगा। सरपंच प्रतिनिधी रामनिवास खीचड़ के नेतृत्व में किये गये इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने रोष जताया कि राजेरा में करीब 700 परिवार रहते है। लेकिन इनकी जरूरत के आधार पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जबकि यहां बने सात ट्यूबवैल में से एक ही ट्यूबवैल चालू है। वहीं अन्तपुरा के एक ट्यूबवैल से कुछ घरों में ही पानी की सप्लाई हो रही है। वहीं एक ट्यूबवैल बना उसमें कनेक्शन नहीं हो पाया है। ऐसे में ट्यूबवैल के बाद भी पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं होने से यहां के निवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ये शामिल हुए प्रदर्शन में
इस प्रदर्शन में मानाराम शर्मा पूर्व तहसील मंडल मंत्री देहात भाजपा,गणेशराम मेगवाल,आसाराम भाद,श्रवणकुमार गोदारा,पूराराम नायक,शंकरलाल जाखड़,मोडाराम मेघवाल,माणकचंद शर्मा,दीनदयाल शर्मा,लालचंद शमा,नन्दलाल शर्मा
सुगनाराम गोदरा,कालूराम शर्मा,श्रवण जाखड,भंवराराम नायक,माडूराम मेघवाल,सुरेश पुगलिया,भंवराराम मेघवाल शामिल हुए।

https://youtu.be/5jUO3ZfhUFw

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26