Gold Silver

शहर में मची है ट्रेफिक नियम तोडऩे की होड़

बीकानेर। शहर की भीड़ भाड़ वाली सडक़ों पर वाहन चालकों में यातायात नियम तोडऩे की होड़ मची है। लोग लापरवाह तो यातायात पुलिस बेपरवाह है। एक बाईक पर चार सवारी और स्कूटी चलाते मोबाइलधारी की तस्वीरों में कुछ ऐसे ही हालत बंया हो रहे है। शहर की सडक़ों पर ही नहीं बल्कि शहर से लगते हाईवे और स्टेट हाईव पर भी दुपहिया वाहन चालक एक बाइक पर चार से अधिक सवारियों की बैठाकर खतरों भरा सफर कर रहे है। जि मेदार सिर्फ हादसों में कमी लाने के लिए बैठक कर निर्देश दे रहे है।

Join Whatsapp 26