Gold Silver

देश में आज कई बडे फेरबदल हुए है इन कामों के लिए हुए नियमों में बदलाव

नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को कई छोटे बड़े नियमों में बदलाव होता है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। आज से साल की अंतिम महीना दिसंबर शुरू हो रहा है। इस महीने में भी बहुत सारे बदलाव हो रहे है। दिसंबर की पहली तारीख से ही कई नए बदलाव और नियम लागू हो रहे है। इसमें सिम कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र, यूपीआई आईडी, रेगलिया क्रेडिट कार्ड सहित कई नियमों में बदलाव किया जा रहा हैं। इन सभी का आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर पडऩे वाला है। तो चलिए जानते है आज यानी एक दिसंबर से कौन कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहा है।
सिम कार्ड खरीदने और बेचने में बदलाव
दिसंबर की पहली तारीख से देश में सिम कार्ड को खरीदने और बेचने से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। पहले सिम खरीदना और बेचना बहुत आसान था। लेकिन अब नियम सख्त कर दिए गए है। पहले लोग एक आईडी पर कई सिम एक साथ खरीद लेते थे, लेकिन अब 1 दिसंबर से एक आईडी पर लिमिटेड संख्या में ही सिम खरीदने सकेंगे। इसके अलावा सिम कार्ड बेचने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने और सिस्टम में शामिल होने से पहले ्यङ्घष्ट प्रोसेस पूरा करना अनिर्वाय हो गया है।
दिसंबर से क्कढ्ढ ढ्ढष्ठ बंद होने जा रही है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी पेमेंट एप को निर्देश दिया है कि जिनकी क्कढ्ढ ढ्ढष्ठ बीते एक साल से एक्टिव नहीं उन्हें तुरंत बंद कर दिया जाए। यह आदेश एक दिंसंबर 2023 से लागू हो गया है। ऐसी आईडीज़ पर इनवर्ड ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा यानी फंड नहीं आ पाएगा, लेकिन पेमेंट कर सकेंगे
पेंशन हो जाएगी बंद
पेंशन से जुड़ा भी बड़ा बदलाव हुआ है। 80 साल से ज्यादा के रिटायर नागरिकों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना था। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो उनकी पेशन रूक जाएगी। हालांकि अगले साल 31 अक्टूबर से पहले सर्टिफिकेट जमा करवा सकते है। इसके बाद पेंशन फिर से शुरू कर दी जाएगी और बकाया भी मिल जाएगी।
बैंक भरेगा पेनल्टी
आरबीआई के नए नियमों के अनुसार अगर किसी कस्टमर ने लोन के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को बैंक में जमा करके सारे पेपर वर्क पूरे कर लिए हैं। इसके बाद भी बैंक उसके कागजों को लौटाने में समय लगा रहा है, तो बैंक को भी पेनल्टी भरनी पड़ेगी। यह नियम एक दिसंबर से लागू होने जा रहा है।

Join Whatsapp 26