
शहर से लेकर गांव तक सड़कों के है बुरे हाल,हर रोज होते है हादसे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। करमीसर से कोलासर मार्ग आज कल लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। आपको बता दें इस सड़क में एक से दो फीट तक गहरे गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इससे गुजरना लोगों के लिए एक तरह की जंग लडऩा है। सड़क में बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे है।ं हर रोज कोई ना कोई हादसा इन गड्ढों के कारण हो जाता है। अगर विभाग क ी बात करें तो विभागीय लोगों का इस और कोई भी ध्यान नहीं है और आम आदमी इस समस्या से जूझ रहा है। यहां से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि इस सड़क पर गाड़ी चलाने में भी डर लगने लगा है । लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहने को तो सरकार सड़के दुरुस्त करने मे भारी रकम खर्च कर रही है लेकिन यह सड़क आम सड़क से भी बदतर हालत में है। जबकि सरकार के मंत्री इस क्षेत्र से आते है। लेकिन उनका ध्यान आम आदमी की ओर नहीं जा रहा है। शायद प्रशासन और मंत्री ने भी इस क्षेत्र के आम आदमी की परेशानी से मुंह मोड़ लिया है। मंजर ये है कि जगह जगह सड़क पर कटाव है। आमतौर पर यहां बरसात के दिनों में हालात ओर भी बुरे हो जाते है। सड़कों पर जमा पानी और मिट्टी की फिसलन से मोटरसाईकिल सवार फिसलकर चोटिल होते है।


