
सुबह पहली रिपोर्ट में बरपा कोरोना का कहर, आये इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में आने वाले संक्रमितों की रफ्तार अब ओर तेज गति से बढ़ती जा रही है। जो निश्चित रूप से जिलेवासियों के लिये एक चिंता का विषय है। मंगलवार को जहां 840 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए। वहीं बुधवार की शुरूआत ही 2578 सैम्पल में से 500 संक्रमितों से हुई। इसको मिलाकर पिछले एक सप्ताह में ढाई हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो चुके है।


