फिर पानी के लिये टंकी पर चढ़े युवा

फिर पानी के लिये टंकी पर चढ़े युवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में पेयजल को लेकर एक बार फिर पानी की टंकी पर चढऩे की घटना सामने आई है। इस दफा जिले के सेरूणा थाना इलाके में एक गंाव में पानी की मांग को लेकर गांव के युवा पानी की टंकी पर चढ़ गये है। जानकारी मिली है कि मानकासर गांव में पेयजल समस्या को लेकर लंबे समय से परेशान ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर यह तरीका अपनाया है। बताया जा रहा है कि काफी समय से ग्रामीण जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा रहे है। लेकिन अधिकारी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं कर रहे है। इससे परेशान कुछ युवा आज मानकासर गांव में पानी टंकी पर चढ़ गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश कर युवाओं को नीचे उतारने की कोशिश की। लेकिन ये युवा अपनी समस्या के स्थाई निस्तारण के बिना नीचे उतरने को तैयार नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |