
फिर चोरों ने सूने घर में किया हाथ साफ, गुल्लक तक को नहीं छोड़ा







बीकानेर। बीकानेर के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक घर से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही दस हजार रुपए से ज्यादा की नगदी भी चोरी कर ली। इसमें करीब ढ़ाई-तीन हजार रुपए तो बच्चों के गुल्लक में थे। सदर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार सुभाषपुरा में दीपक टेलर्स के पास रहने वाले रघुवीर सिंह शेखावत ने एफआईआर दी है कि उसके घर में चोरी हुई है। 18 फरवरी की रात चोरों ने घर में घुसकर एक कमरे में रखे बीस से बाईस ग्राम सोने के आभूषण चोर ले गया। इस सोने की चार अंगुठिया बनी हुई थी, जो चोरी हो गई। चांदी की दो पायल भी नहीं मिल रही है। ये भी चोर ले गए। यहां आठ हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे। इसके अलावा ढाई से तीन हजार रुपए बच्चों के गुल्लक में थे। गुल्लक सहित सारी नगदी चोर ले गए। रघुवीर सिंह ने इस आशय का मामला सोमवार को सदर थाने में दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर का हुलिया पता चल सके। अब तक पुलिस को इस मामले में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। इससे पहले हुई चोरी का भी पुलिस को कोई राहत नहीं मिली है।


