
फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई फेल, बीकानेर में चौथे दिन बारिश, गर्मी से मिली राहत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल हुई है । बीकानेर में चौथे दिन बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है । सोमवार रात से अब तक लगातार रुक-रुककर हो रही रिमझिम हो रही है। अब तक बीकानेर में सामान्य से 129 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।बीकानेर में अब तक 428.11 एमएम बारिश हो चुकी है जबकि आमतौर पर इन दिनों में 186 एमएम बारिश ही होती है। जरूरत से ज्यादा हुई इस बारिश ने किसानों की फसल को हरा-भरा कर दिया है।


