Gold Silver

फिर उठी बाजार खोलने का समय बढ़ाने की मांग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से मिनी लॉकडाउन में व्यापारियों को राहत देने के लिये बाजार खोलने का समय बढ़ाने को लेकर फिर से मांग उठने लगी है। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका व मोहता चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि बाजार का समय सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। जो उचित नहीं है। सुबह के 10 बजे से सायं 8 बजे तक का समय इस समय से ज्यादा उचित है। क्योंकि वैसे भी व्यापारिक गतिविधि सुबह 11 बजे से पहले शुरू नहीं हो पाती। अब जब की सभी सरकारों ने व्यावसायिक गतिविधि का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक कर दिया है। राजस्थान में अब हालात काफी सुधार पर है तो व्यापार जगत उम्मीद करता है कि अति शीघ्र ही आप व्यापार जगत की कठिनाईयों को समझते हुए व्यापारिक संस्था खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक का अतिशीघ्र ही घोषणा करेंगे। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन और मोहता चौक व्यापार मंडल सरकार से मांग करता है कि अति शीघ्र ही नयी गाइडलाइंस की घोषणा में व्यापार जगत की उचित मांगो पर सकारात्मक घोषणा करेगा।

Join Whatsapp 26