
फिर मिला एक संक्रमित 15 दिनों में 30 पॉजिटिव मिले





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोरोना कमजोर हो रहा है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या शून्य से 5 के बीच तक ही आ रही है। सोमवार को जिले में एक नया संक्रमित सामने आया। जबकि यहां 140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बीकानेर में पिछले 15 दिनों में 30 मरीज सामने आए हैं। यानी औसतन हर दिन यहां दो मरीज मिले हैं। सोमवार को जो संक्रमित मिला वह रानी बाजार इलाके का है।
जनवरी के पूरे महीने में बीकानेर में एक बार भी डबल डिजिट की संख्या में रोगी नहीं आए। हर बार 10 से कम रोगी ही रहे, अलबत्ता पांच से ज्यादा रोगी कभी नहीं आए। इन 15 दिनों मे तीन बार तो बीकानेर में नए संक्रमित की संख्या शून्य ही रही, जबकि सात बार दो-दो रोगी आए। वहीं, 15 दिन में 28 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं।
इस महीने मौत नहीं
राहत की एक बात यह भी है कि जनवरी में बीकानेर में एक भी कोरोना पीडि़त की मौत नहीं हुई है। सरकारी रिकार्ड में सबसे ज्यादा मृत्यु सितम्बर में 39 मरीजों की हुई थी, जबकि अगस्त में 34 व नवम्बर में 31 रोगियों की कोरोना से जान गई थी।
आज 30 केंद्रों पर टीकाकरण
बीकानेर में सोमवार को एक साथ 30 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि 29 जनवरी तक सभी हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हो जाए। अब 25, 27, 28 व 29 जनवरी को 30-30 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण होगा।

