Gold Silver

फिर इतने रूपये मंहगा हुआ घरेलू गैस सिलेण्डर

जयपुर। पेट्रोलियम और गैस कंपनियों ने मंगलवार को 14 दिन बाद एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे पहले 2 दिसंबर को ही कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी। यानी 14 दिनों में सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की वृद्धि हो गई।कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर पर 50, जबकि कॉमर्शियल पर 36.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। कीमत बढ़ोतरी के बाद आज जयपुर में 14.2 किग्रा का घरेलू सिलेंडर 648 की जगह 698 रुपए में मिलेगा। वहीं 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 1307 रुपए की बजाए 1343.50 रुपए में मिलेगा।
एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि जयपुर में 32 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। वैवाहिक आयोजनों से डिमांड 23 लाख सिलेंडर की है। इसी तरह 1.80 लाख उपभोक्ता कमर्शियल हैं, लेकिन कर्फ्यू व लॉकडाउन से मांग कम हुई है। वर्तमान में महीने में 1 लाख 55 सिलेंडर की डिलिवरी हो रही है।
मई से बंद हुई थी सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक, घरेलू गैस पर अप्रैल तक करीब 147 रुपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में आती थी। लेकिन मई में जब कीमतों में 148 रुपए की कमी हुई, तब से सब्सिडी बंद हो गई। मई से दिसंबर तक कीमतों में आए बदलाव को देखें तो 115 रुपए का अंतर आ चुका हैं। मई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 583 रुपए थे, जो अब बढ़कर 698 रुपए पर पहुंच गए हैं।

Join Whatsapp 26