
फिर प्रेम प्रसंग के चलते लडक़े लडक़ी ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दी






हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना इलाके के अमरपुरा गांव के पास मंगलवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से नाबालिग लडक़े और लडक़ी की मौत हो गई। इस मामले में दोनों मृतकों के परिजनों कीरिपोर्ट पर पीलीबंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोडक़र देख रही है।एसआई गोपालसिंह ने बताया कि पीलीबंगा पुलिस थाने में फोन के जरिए सूचना मिली कि सूरतगढ़ रोड पर स्थित अमरपुरा गांव के पास ट्रेन की टक्कर लगने से 2लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विक्रम चौहान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों की पहचान सुखविन्द्र सिंह (17) पुत्र बूटासिंह मजहबी निवासी वार्ड 8,चक खोसेवाला (सदासिंहवाला) और मीनाक्षी (15) पुत्री महावीर सिंह शाक्य निवासी वार्ड 35, मण्डी पीलीबंगा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दोनों शव कब्जे में लेकरपीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मॉर्चरी कक्ष में रखवाए। लडक़ी के पिता महावीर सिंह शाक्य पुत्र रामचन्द्र शाक्य और लडक़े के पिता बूटासिंह पुत्र बलवीर सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस नेअलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बुधवार सुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतका मीनाक्षी कक्षा आठवीं जबकि सुखविन्द्र सिंह कक्षा 10 का स्टूडेंट था। दोनोंमामलों की जांच एसआई गोपालसिंह कर रहे हैं।


