
फिर दहाड़े देवीसिंह भाटी बोले- काम नहीं रूकेगा चाहे मुझे फांसी पर लटका दो, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में हजारों पशुओं और वन्यजीवों की रक्षा के लिए बन रही दीवार के मुद्दे पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने अभी-अभी कहा कि दीवार बनकर रहेगी चाहे मुझे फांसी पर लटका दो। मैं अकेला नहीं हूं, हजारों गौ प्रेमी इस आंदोलन से जुड़े है। एक के पीछे सौ और खड़े हो जाएंगे देवीसिंह भाटी। जिला प्रशासन कानून व्यवस्था के नाम पर चाए कुछ भी कर ले, चारदीवारी का निर्माण जारी रहेगा, चाहे मुकदमे कर लो, या गोलियां चला लो।
मंगलवार सुबह नायब तहसीलदार, गिरदावर व पटवारी मौके पर पहुंचे। पहले वहां काम कर रहे मजदूरों को काम रोकने का आदेश दिया और बाद में इस काम में जुटे पर्यावरण प्रेमियों से दीवार बनाने की अनुमति की प्रति मांगी। हालांकि बाद में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इनको घेर लिया और मौके पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी को बुलाया। भाटी ने साफ तौर पर कहा कि प्रशासन गोली चलाये या तोप चलाये, हम काम नहीं रोकेंगे। ये सिलसिला तो ऐसे ही चलेगा।
बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास ही इस दीवार का निर्माण हो रहा है। करीब 27 हजार बीघा जमीन को सुरक्षित करने के लिए पर्यावरण प्रेमी मिलकर इस दीवार का निर्माण कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में करीब 40 किलोमीटर लंबी गोचर को सुरक्षित करने के लिए दीवार का निर्माण हो रहा है। दीवार अभी एक किलोमीटर से कुछ ज्यादा बनी ही है कि प्रशासन ने रोड़े अटकाने का काम शुरू कर दिया है।
तहसीलदार सुमन शर्मा ने सोमवार रात ही नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए थे। इसी आधार पर दो पटवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को काम करने से रोक दिया। मौके पर उपस्थित विजय उपाध्याय व अन्य ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को इसकी सूचना दी। भाटी के साथ इस गोचर को सुरक्षित करने वाले बृज नारायण किराडू भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते सौ से ज्यादा पर्यावरण प्रेमी यहां आ गए। काम रुकवाने आए नायब तहसीलदार सहित सभी को घेर लिया गया। भाटी के आने के बाद ही इन्हें जाने दिया।
सरकार से उम्मीद करना होगा भोलापन : भाटी
भाटी ने कहा कि गोचर को बचाने के लिए सब तरफ चार दीवारी बनाने का प्रयास चल रहा है। पहले चरण में उन क्षेत्रों में दीवार बनेगी, जहां लोग कब्जे कर रहे हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी की तरफ चारदीवारी बन रही है क्योंकि यहां कब्जे हो रहे थे। जैसे ही हमने काम शुरू किया, अतिक्रमण करने वालों ने अपना सामान समेट लिया। इसी तरह पूगल रोड की तरफ भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो रहे हैं। जहां तक दीवार संभव होगी, वहां दीवार ही बनेगी। पर्यावरण प्रेमी बृजनारायण किराडू ने दीवार का कहा है तो हम दीवार ही बनायेंगे। भाटी ने कहा कि हमारे पास ये एस्टीमेट नहीं है कि दीवार कितनी लंबी है और कितनी ईंटों की जरूरत होगी। हमने ये निर्णय किया है कि इस मुहीम को आगे चलाते रहेंगे।
फिलहाल बीकानेर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास गोचर का निर्माण हो रहा है लेकिन अब धीरे धीरे अन्य गोचर के संचालक भी सुरक्षा के लिए जागरुक हो गए हैं। भाटी ने बताया कि उदयरामसर स्थित गोचर के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। वहां लोग जन सहयोग से इस काम को पूरा करने में जुटे हें। इसके अलावा पूगल रोड पर भी गोचर को सुरक्षित करने के लिए दीवार बनाने पर विचार हा रहा है।
भाटी ने साफ तौर पर कहा कि सरकार के भरोसे तो फाइल कहां जायेगी? पता ही नहीं चलता। ये काम तो जन सहयोग से ही हो सकते हैं। लाल फीताशाही में चलते यहां मदद के लिए सरकार आयेगी, ये उम्मीद करना ही हमारा भोलापन होगा। अशोक गहलोत स्वयं यहां आए थे लेकिन उनके मन में गायों के लिए कोई पीड़ा जागृत नहीं हुई। बाबा रामदेव भी आये थे लेकिन उन्होंने भी कोई काम नहीं किया।
भाटी ने कहा कि जिन लोगों ने गोचर क्षेत्रों में अतिक्रमण किए हैं, उनसे बातचीत करेंगे तो खाली हो जायेंगे। हमें किसी से झगड़ा नहीं करना है। जब काम शुरू होता है तो जगह खाली हो जाती है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सामने गोचर में काफी लोग कब्जे छोड़कर चले गए हैं।

