फिर हुआ हिरण शिकार, पुलिस व वन विभाग की टीम ने शिकारियों के घर पर दी दबिश

फिर हुआ हिरण शिकार, पुलिस व वन विभाग की टीम ने शिकारियों के घर पर दी दबिश

बाड़मेर। जिले की गिड़ा तहसील के ग्राम खारडा भरतसिंह की सरहद में गत 10 जून गुरुवार को दिन में 2:00 बजे 3 लोगों ने बंदूक की गोली से एक चिंकारा हिरण का शिकार किया । मौके पर दो सगे भाई मौजूद मिले मगर उनका एक साथी मृत चिंकारा को लेकर फरार हो गया था । इसी गांव के वन्यजीव प्रेमी 17 वर्षीय किशोर झुंझार सिंह ने उक्त घटना का वीडियो बनाया जिसमें बुधाराम व उसका भाई भगाराम पुत्र गेनाराम जाति भील बंदूक और कुल्हाड़ी के साथ स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं । किशोर इस अपराध पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ था तुरंत मामला दर्ज नहीं करा सका । पूछताछ से जानकारी करने के बाद आज सुबह श्रीजंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान शाखा जालौर के जिला मंत्री मोहनराम कड़वासरा से संपर्क किया और उन्हें सारी घटना बताई । उनकेद्वारा बनाया गया वीडियो भी भेजा जिस पर मोहनराम ने बाड़मेर वन मंडल के एसीएफ दीपक चौधरी तथा बायतु के रेंजर माखनलाल शर्मा से बातचीत की । सारी घटना बताने के साथ ही वीडियो भेजा । अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर वन विभाग के स्टाफ को भेजा । उन लोगों को मौके पर खून से गचागच सनी मिट्टी मौजूद मिली जिससे साबित हो गया कि हिरण का शिकार हुआ था । उन्होंने खून से सनी मिट्टी बरामद की । आगे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गिड़ा की एक टीम बुलाई जिसमें महिला पुलिस भी साथ में थी और बायतु रेंज वन विभाग की टीम भी साथ में थी दोनों ने शिकारी बुधाराम व उसके भाई भगाराम के घर पर दबिश दी । मगर शिकारी उनके पहुंचने से पहले फरार हो चुके थे । शिकार की घटना वाले स्थान पर टीमें पहुंची तो शिकारियों को भनक लग गई थी। इसलिए उनके घर पर दबिश देने से पहले उन्होंने बंदूक मृत हिरण के अवशेष वगैरह जो भी बरामद करने योग्य चीजें थी उनको गायब करते हुए शिकारी स्वयं फरार हो गये । संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने शिकार की घटना का वीडियो बनाकर उजागर करने वाले किशोर जुझार सिंह को संस्था की ओर से धन्यवाद दिया है । बायतु के क्षेत्रीय वन अधिकारी माखनलाल शर्मा ने वन्यजीव प्रेमियों को भरोसा दिलाया है की वीडियो के आधार पर और घटनास्थल का मुआयना करने से शिकार का होना साबित हो रहा है और विभाग शीघ्र शिकारियों को गिरफ्तार करने और बंदूक बरामद करने की कार्रवाई करेगा । जिसमें पुलिस की भी मदद की जाएगी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |