Gold Silver

फिर पशु क्रूरता सामने आई, सांड के मुंह मे बारूद डालकर ब्लास्ट किया

बीकानेर।। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का एक और मामला सामने आया है। जहां एक सांड के मुंह में बारुद डाल कर बलास्ट किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना आरडी 860 की है। सूचना पर बज्जू पुलिस पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। थानाधिकारी बलवंतराम से मिली जानकारी के अनुसार आरडी 860 में एक सांड के मुंह में बारुद डालकर ब्लास्ट किया गया है, जिससे सांड की मृत्यु हो गई। इस घटना को किसने अंजाम दिया इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि सप्ताहभर पहले भी इस क्षेत्र में बदमाशों ने एक सांड के मुंह में बलास्ट किया था। उस सांड का अभी उपचार चल रह है। घटना के विरोध में लोगों ने बाजार बंद करवाया, धरना लगाया। उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।

Join Whatsapp 26