
फिर बंद मकान में सेंधमारी,नकदी के साथ-साथ उड़ा ले गए आभूषण






खुलासा न्यूज,बीकानेर। चोरों ने एक और बंद मकान को निशाना बनाते हुए जेवरात, घरेलू सामान सहित नकदी चोरी कर ले गए। घटना नया शहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर कॉलोनी की है। इस सम्बंध में हुकमसिंह पुत्र छोटूसिंह ने बताया कि अपने परिवार के साथ गांव गये थे। पीछे चोरों ने बंद मकान के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। इस संबंध में हुकमसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। चोरी की यह वारदात 10 नवंबर से 15 नवंबर के बीच होना बताया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर को वे अपने गांव इंदा का बाला चले गये। 15 नवंबर को वापस आया तो मकान के ताले टूटे हुए मिले। अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू सामान व नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


