[t4b-ticker]

सडक़ पर चलते ट्रकों में होने लगी चोरियां,ट्रक से ग्वार के नौ कट्टे किए चोरी

बीकानेर। बीकानेर में अब सडक़ पर चलते ट्रकों में चोरियां होने लगी है। जहां एक ट्रक से ग्वार के नौ कट्टे चोरी कर लिये और पता भी नहीं चलने दिया। इस संबंध में कुदसु निवासी श्यामसुंदर बिश्नोई ने गंगाशहर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें परिवादी ने बताया कि वह ट्रक टेलर चलाता है। 11 मई को उसने बीकानेर अनाज मंडी से ग्वार के कुल 597 कट्टे गाड़ी में भरकर रात करीब 10:50 बजे नोखा के राजहंस फैक्ट्री में खाली करने के लिए रवाना हुआ था। भीनासर नाका के पास उसकी चलती हुई गाड़ी से पीछे से चढक़र अज्ञात व्यक्तियों ने ग्वार के नौ कट्टे चोरी कर लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp