
जिले में फिर बढऩे चोरियां : दो मकान व एक कार्यालय का चोरों ने तोड़े ताले, समेट ले गए नकदी व गहने, सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी नहीं छोड़ी






बीकानेर। जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढऩे लगी है। चोर हर दिन कहीं न कहीं बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरी की तीन वारदाते सामने आई, जो अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। पहली वारदात श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के तोलियासर की है। जहां चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में बंशीलाल राजपुरोहित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बंशीलाल ने बताया कि चोरी पांच फरवरी से 12 फरवरी के बीच हुई है। वह अपना घर बंद कर प्रयागराज गया हुआ था। पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने व रुपए चोरी कर ले गया। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात कालु थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में वार्ड नंबर 16 बोर्डा का मौहल्ला कालू निवासी काशीराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने 11 फरवरी की रात को घर के कुंटे तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तीसरी वारदात नोखा थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां नोखा में इकॉम एक्सप्रेस ब्रांच के कार्यालय में चोरी हुई है। चोरी की यह घटना नौ फरवरी को हुई। इस संबंध में सुपरवाइजर रामचंद्र भार्गव पुत्र शंकरलाल नोखा निवासी ने अज्ञात के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रामचंद्र ने बताया कि वह इकॉम एक्सप्रेस ब्रांच नोखा में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। नौ फरवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्यालय का ताला तोड़कर आलमारी में रखे एक लाख छप्पन हजार चार सौ तैंतीस रूपए चोरी कर ले गया। साथ ही कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क भी चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


