जिले में थम नहीं रही चोरियां, बेखौफ चोर आये दिन दे रहे वारदात को अंजाम, दो घरों में फिर की सेंधमारी

जिले में थम नहीं रही चोरियां, बेखौफ चोर आये दिन दे रहे वारदात को अंजाम, दो घरों में फिर की सेंधमारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं। पुलिस की सक्रियता के बावजूद शहर में हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शहर में फिर दो घरों में चोरों ने सेंधमारी कर जेवरात-नगदी के साथ ही टीवी, मोबाईल तक पार करने के मामले सामने आये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मामले मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के हैं। पहले प्रकरण में रामपुरा बस्ती गली नं 9 निवासी अशफी खान पुत्री स्व. अब्दुल हमीद खान ने थाना में लिखित परिवाद दिया की अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में घुसकर सैमसंग एलईडी 43 इंची, सैमसंग, वीवो व एमआई के एक-एक फोन, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 2 जोड़ी सोने की कान की बाली, सोने के नाक के लोंग, सोने की चैन व 60-65 हजार रूपये नगदी चोरी ले गये। वहीं, दूसरे प्रकरण में मुक्ताप्रसाद नगर निवासी अश्विनी भटनागर ने थाना में लिखित परिवाद दिया जिसके अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर एक एमआई की एलईडी 54 इंची, 2 लैपटॉप एचपी व डेल, कुछ चांदी का सामान, 20 हजार रूपये नगद व 8-10 कीमती चूडिय़ां चुराकर ले जाना बताया गया। पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में धारा 457 व 380 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |