
शहर में चोरियां नहीं रुक रही है आये दिन चोर मचा रहे है आंतक, पुलिस की पकड़ से दूर, देखे वीडियों






बीकानेर। पिछले काफी लंबे से शहर में चोरों ने जमकर आंतक मचा रखा है आये दिन चोर घरों व दुकानों में हाथ साफ कर रहे है लेकिन अब चोर घरों व दुकानों को छोड़कर अब तोघर के बाहर खड़ी कार व गाडिय़ों के बेट्ररी व टायर तक निकालकर ले जाते है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि जेएनवीसी थाना इलाके क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर साहब की कार घर से बाहर खड़ी थी। चोरों ने मौका देखकर डॉक्टर की कार के टायर निकालकर ले गये है। इस तरह से दूसरी चोरी की वारदात सार्दुलसिंह सर्किल के पास से बाइक चुराने के आरोप में कोटगेट पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुरानी गिनानी के जगदीश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह 27 जनवरी को बाइक लेकर सार्दुलसिंह सर्किल के पास गया था। थोड़ी देर बाद जब उसने अपनी बाइक संभाली तो वह मौके से गायब थी। आसपास में पता करने पर भी बाइक का कुछ पता नहीं लगा।


