
सोलर प्लांट्स में नहीं थम रही चोरियां, अब चोर ले गए 12 हजार मीटर केबल




बीकानेर। बीते दिनों पुलिस द्वारा सोलर प्लांट्स से चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया, इसके बावजूद सोलर प्लांट्स पर होने वाली चोरियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बज्जु थाना क्षेत्र में स्थित एक सोलर प्लांट से अज्ञात चोरों द्वारा 12 हजार मीटर लम्बाई की केबल चोरी कर ली गई है। मामले में सोलर प्लांट के सुपरवाईजर गोविन्दसिंह पुत्र देवीसिंह राजपुत ने बज्जु थाना में लिखित रिपोर्ट दी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा महिन्द्रा 250 एमवी सोलर प्लांट सेवड़ा से अज्ञात चोरों द्वारा 12 हजार मीटर केबल चोरी की गई है। पुलिस ने मामले में विद्युत अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच बज्जु थाना के हैड कांस्टेबल रामखिलाड़ी को सौंपी गई है।




