
शहर में लगातार हो रही चोरियां, पुलिस की गश्त पर लगा सवालिया निशान




शहर में लगातार हो रही चोरियां, पुलिस की गश्त पर लगा सवालिया निशान
बीकानेर(शिव भादाणी ) बीकानेर शहर में पिछले काफी समय आये दिन चोरी की वारदातें हो रही है। अभी शहर में शादियों का सीजन है उधर चोर भी सक्रिय है मौका मिलते ही घरों में घुसकर सोने-चांदी के आभूषों को पार कर रहे है। शहर के कोतवाली व नयाशहर, गंगाशहर थाने ऐसे है जहां आये दिन किसी ना किसी घर में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आते है। जबकि पुलिस अधीक्षक गश्त को लेकर बड़े दावें कर रहे है लेकिन धरातल ऐसा कुछ नहीं है। गश्त की गाड़ी बस एक दो चक्कर निकालकर थाने में जाकर या कोई चाय की दुकान पर जाकर खड़ी हो जाती है और वहीं से पूरे इलाके की गश्त कर देते है। लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में गुस्सा है कि पुलिस की सुस्ती के कारण शादियों को खलल पड़ रहा है। मजे की बात तो ये है कि आधी रात तक शहर में संदिग्ध लोग घुमते नजर आते है लेकिन पुलिस द्वारा पूछतछ नहीं करना भी कही ना कही नुकसान का काम है। जबकि पुलिस के डीजीपी के प्रदेश के सभी आईजी एसपी को सख्त निर्देश है कि वो शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने अपने इलाकों में शहर में पैदल निकलोंगे जिससे संगठित अपराध दूर होगा और लोगों में भय खत्म हो होगा।




