
जवाहर नगर स्थित घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, नाबालिग निकला चोर, माल किया बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को निरुद्ध किया, जिससे चोरी किये जेवरात व एक लाख 62 हजार रुपए बरामद किये है। पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर 2024 को रविन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल जाति आचार्य निवासी जी 35 इन्द्रा निवास जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे पुलिस थाना नयाशहर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 09 अक्टूबर 2024 को मेरे निवास स्थान पता जी 35 इन्द्रा निवास जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे पर कल रात 11.35 पर चोरी हो गई है। मैं रविन्द्र कुमार आचार्य मेरे पैतृक मकान जो कि आचार्य चौक में है वही सुन्दर काण्ड के पाठ मे पूरे परिवार सहित 8.30 बजे शाम को गया था और वापस वहां से 11.45 पर आया। इस समय के बीच में मेरे घर से चोरो ने सोने व चांदी का सामान व लगभग 2,50,000 रु नकद चुरा कर ले गए। सोने व चांदी जेवरात चोरी कर ले गए। जिसमें जिसमें 2 किलोग्राम चांदी का सामान (सिक्के, पायल, बिछुडी इत्यादी) सोने में 1 सोने कि चेन, 1 सोने का हार, 4 जोडी कान के टॉप्सव, 12 जोडी नॉस पिन, एक कनौती, एक गोल्डे रिंग, एक पीस झुमका इत्यादी चोरी हुए हमारे घर के सदस्य का पहचान पत्र भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की वारदातों को गम्भीरता से लेकर राकेश कुमार उनि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जवाहर नगर एमएम ग्राउड के पीछे हुई नकबजनी की वारदात में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर एक विधि से संघर्षरत बालक की पहचान कर दस्तयाब किया गया। जिससे पुछताछ की गई तो नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा मकान से नकबजनी किये गये गये जेवरात व 1,62,000 रूपये नगद बरामद किये गये। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम
कार्रवाई करने वाली टीम में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, राकेश गोदारा उनि, केशराराम कानि (विशेष भुमिका रही), नरेश कुमार कानि (विशेष भुमिका रही), प्रहलाद कानि शामिल रहे।


