Gold Silver

इस सरकारी स्कूल में हुई चोरी, क्लासरूम का सामान व खेलकूद के उपकरण ले गए

बीकानेर. बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में चोर कई महंगे और महत्वपूर्ण सामान लेकर फ रार हो गए। लूणकरनसर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। मामला लूणकरनसर के हाफ ासर गांव का है, जहां गुरुवार को चोरी हुई थी। सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय हाफ ासर की प्राचार्य प्रशंसा ने एफ आईआर दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर चोरी की है। इस दौरान स्कूल के विभिन्न क्लास रूम व ऑफिस में पड़ा सामान ले गए। चोरों ने कुछ बॉक्स भी उठाए हैं, जिसमें काफी महंगा सामान था। स्कूल का खेलकूद का सामान भी चोर उठा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह पहला मामला नहीं है जब स्कूल में चोरी हुई है। पहले भी स्कूल्स में चोरी होती रही है, जहां खेलकूद का सामान निकलता रहा है। दरअसल, किसी भी सरकारी स्कूल में कैमरे नहीं लगे हुए हैं। यहां तक कि ग्रामीण स्कूल्स में लाइट्स भी नहीं है। जहां लाइट़्स हैं, वहां रात को कोई बल्ब जलाने वाला नहीं होता। चोरी की इन घटनाओं की छानबीन भी नहीं होती। मामला कुछ दिन बाद दफ्तर दाखिल हो जाता है। फि लहाल, इस मामले में लूणकरनसर पुलिस ने जांच शुरू की है। जांच एएसआई बजरंग लाल को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26