सोलर प्लांट में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

सोलर प्लांट में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सोलर प्लांट में चोरी करने वाले तीन चोरों को जामसर पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी की गई केबल तार व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 09 नवंबर 2024 को परिवादी लियाकत अली सुपरवाईजर अजुर सोलर प्लांट दाउदसर ने एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि 09 नंवबर 2024 को सुबह करीब 03: 00 बजे एक स्कॉजर्पियो गाडी में अकबर पुत्र हमीद खां, हनीफ पुत्र जुसब खां निवासीगण दाउदसर, साजिद शाह पुत्र कादर शाह निवासी लालसर व दो-तीन अन्य व्यक्ति सवार होकर आये व अजुर सोलर प्लांिट दाउदसर में घुसकर प्लांाट से 5966 मीटर केबिल कटिंग करके बोरों में भरकर अपने उक्त वाहन में ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण के दर्ज होते ही थानाधिकारी के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये, साईबर सैल बीकानेर से तकनीकी सहयोग व निजी स्तर पर आसुचना संकलित करते हुए आरोपी साजिद पुत्र कादरशाह मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी लालसर पुलिस थाना जामसर, हनीफ पुत्र युसुफ खां मुस्लमान उम्र 29 साल निवासी दाउदसर, अकबर पुत्र हमीद खान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी दाउदसर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों को न्याायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर आरोपी की ईत्तलानुसार चोरी किया हुआ 74 किलोग्राम केबिल तार व घटना में प्रयुक्तर वाहन स्कॉर्पियो बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में अकबर पुत्र हमीद खान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी दाउदसर जो पहले अजुर सोलर प्लांतट दाउदसर में सुपरवाईजर था, जिसे अजुर प्लांलट में काम नहीं दिये जाने के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया । उक्त कार्रवाई में साईबर सैल बीकानेर की रही अहम भुमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |