
बीकानेर: साइफन लगाकर पानी की चोरी, दो के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर: साइफन लगाकर पानी की चोरी, दो के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। नहर में साइफन लगाकर पानी चुराने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नहर विभाग के एईएन योगेंद्र कुमार महावर ने बताया कि जेईएन जोगेंद्र कुमार को एक काश्तकार ने दूरभाष पर पानी चोरी करने की सूचना दी। इस पर लखासर वितरिका के 2 किमी स्टोन पर 21.340 साइट पर साइबन लगाकर पानी चुराते हुए दो जने मिल गए। इस मामले में गंगापुरा निवासी रामसुख जाट व राजवीर सिंह सरदार के खिलाफ पानी चोरी करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |