Gold Silver

परचून की दुकान से तीन लाख रुपए चोरी प्रकरण का पर्दाफाश, दो चोर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर में परचून की दुकान से तीन लाख रुपए चोरी करने के प्रकरण में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 16 जून को अंत्योदय नगर निवासी जुगल किशोर ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी एक त्रिरूपति अपार्टमेंट के पास परचून की दुकान है। वह 14 जून की रात को नौ बजे दुकान मंगल करके गया था। जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर खुला पड़ा था, गल्ले में रखे करीब तीन लाख रुपए गायब थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो दो चोर दुकान में चोरी करते कैद हुए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्वोदय बस्ती निवासी समीर उर्फ बच्चा उर्फ आटिया पुत्र अयुब अली व सर्वोदय बस्ती निवासी प्रवेश चौहान पुत्र संजय चौहान को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश कर 25 जून तक रिमांड पर लिया गया है।

Join Whatsapp 26