
किरयाना की दुकान में हुई लाखो की चोरी,एक सप्ताह बाद दर्ज हुआ मामला,






महेश देरासरी
बीकानेर। कस्बे में आर्मी चौराहा पर स्थित किरयाना की दुकान में नगड़ी सहित लाखो रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है। लेकिन एक सप्ताह बाद महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आर्मी चौराहा पर स्थित अशोक किरयाना की दुकान में गत शनिवार देर रात को अज्ञात जनों ने शटर का ताला तोडक़र सामान चुराकर ले गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने दुकान संचालक को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर दुकान संचालक महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घेसुरा निवासी रोहितास यादव ने बताया कि दुकान से गुटखा, जाफरी,तेल,साबुन सहित अन्य सामान की चोरी हो गई। जिसकी कीमत लाखो रुपये बताई जा रही है। वैसे पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल की है । पुलिस ने एक सप्ताह बाद शनिवार को अज्ञात लोग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


