Gold Silver

बीकानेर: सेवानिवृत एएसपी के घर से लाखों की चोरी

बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खेत में बनी ढाणी से चोर नौ लाख रुपए चुरा ले गए। परबतसिंह ने रणजीतपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। बताते हैं कि यह रुपए ट्रैक्टर खरीदने के लिए लाए थे, लेकिन खाजूवाला में धरना-प्रदर्शन व बंद के चलते रुपए ढाणी में रखे हुए थे। रणजीतपुरा एसएचओ भूपसिंह सारण ने बताया कि मोडिया गांव के चक पांच बीएसडी में परबतसिंह का खेत है, जिसमें ढाणी बनी हुई है। उनका पूरा परिवार जोधपुर रहता है। वह ढाणी में अकेले रहते हैं। वारदात वाली रात वह ढाणी में बने कमरे में ऊपर सोने चले गए। कमरों के दरवाजे खुले थे। रात को चोर अलमारी में रखे नौ लाख रुपए चोरी कर ले गया। सुबह उठे तब अलमारी खुली देखकर होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी।

Join Whatsapp 26