
पांच लाख की चोरी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। क्लिनिक से नकदी व दवाईयां चोरी के मामले में सदर को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अमरपुरा बास भीनासर निवासी पंकज मारु पुत्र शिवरतन मारु को गिरफ्तार कर उससे चोरी की नकदी व दवाईयां बरामद की। पुलिस के अनुसार, रामराज्य चौक भीनासर हाल मनोचिकित्सक एक्सरे गली खुशी न्यूरो साइक्याट्री सेंटर के अन्नत कुमार ने रिपोर्ट दी कि दो फरवरी को क्लिनिक एक्सरे गली सार्दुल कॉलोनी बीकानेर से लगभग 1,50,500 रुपए नकद व लगभग 3,50,000 रुपए की दवाईयां चोरी हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव कर व तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट कर आरोपी पंकज मारू को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से नकदी व दवाईयां बरामद की गई। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।


