
80 लाख की चोरी का हुआ खुलासा,ऐसे पकड़ में आई पूरी घटना







खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में दो दिन पहले 80 लाख की चोरी की घटना का आखिरकार पटाक्षेप हो गया। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने बताया कि परिवादी हेमन्त सोनी की ओर से कोतवाली थाना पुलिस में परिवाद पेश कर उसके घर से 80 लाख रूपये के जेवर चोरी होने की बात कही गई। जिस पर कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह की अगुवाई में एक टीम ने सघन जांच पड़ताल की। परिवादी सोनी के घर एसएफएल व डॉग स्क्वाइड टीम ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली। साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये। तब सच सामने आया कि हेमन्त ने पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने हेमन्त से की पूछताछ में सामने आया कि हेमन्त ने मनगढ़त कहानी बनाते हुए चोरी की झूठी एफआईआर लिखवाई। हकीकत में हेमन्त कर्ज में डूब चुका था,जिसके चलते उसने सोने के कई आईटम बेच दिये। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि हेमन्त की ओर से दर्ज की गई झूठी एफआईआर के लिये उसके खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा। गौरतलब रहे कि जेलरोड निवासी हेमन्त सोनी ने बुधवार को मामला दर्ज करवाते हुए उसके घर से सोने का नकलेस, कानों की बालियां, टॉप्स व चांदी के बरतन चोरी होने की बात कही थी।


