
पूर्व सरपंच के घर पर हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा, लेडी सरगना सहित चार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के भलूरी गांव में पूर्व सरपंच धन्नाराम आचार्य के घर हुई 50 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए लेडी सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस क ेअनुसार आरोपियों से पूछताछ में अन्य चोरियों के बारे में भी खुलासा होने की संभावना है। दरअसल, 30 जुलाई को दोपहर भलूरी निवासी धन्नाराम आचार्य के घर पर एक युवती आई। युवती ने स्वयं को धन्नाराम के भानजे किशनाराम की पत्नी होना बताया। जबकि वह किशनाराम की पत्नी नहीं थी। घर पर अस्सी वर्षीय धन्नाराम तथा उसकी पत्नी सरोज देवी ही थे। धन्नाराम व उसकी पत्नी ने युवती की बातों पर विश्वास कर लिया तथा भाणजे किशनाराम की पत्नी समझ कर उसको चाय-पानी पिलाया तथा घर में ठहरने दिया। रात्रि में युवती ने धन्नाराम व पत्नी को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया तथा तीन अन्य युवकों को बुलाकर धन्नाराम की पत्नी के पहने हुवे गहनों सहित घर में नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। जिसके बाद धन्नाराम ने करीब 35 लाख रुपए तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के संबंध में अज्ञात युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। बता दें कि 35 लाख रुपए नकदी सहित सोने-चांदी का सामान मिलाकर करीब 50 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गई। बज्जू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने साइबर व तकनीक की मदद से ट्रेस आउट कर गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर तथा जयपुर जिले के संभावित स्थानों पर दबिश दी। शुक्रवार को पुलिस ने धन्नाराम के घर भतीजे किशनाराम की पत्नी बनकर आई युवती अंजली पुत्री प्रेमकुमार आचार्य उम्र 25 वर्ष निवासी कोटड़ी, कोलायत तथा उसके साथी गंगानगर निवासी विकास कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बलवंत सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में अन्य चारी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।


