
शहर कांग्रेस अध्यक्ष के घर के बाहर हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार को शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत के घर के बाहर से उनके पुत्र की साइकिल चोरी हो गई। दिनदहाड़े हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में चोर की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। इस चोरी की घटना से एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां पहले भी तीन चोरियां हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाती, तो इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती थीं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |