
चोरी की वारदातों पर नहीं लगा रहा अंकुश, चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी कार व बाइक को किया पार





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में हर रोज वाहन चोरी हो रहे है। जिन पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि ये दिन दहाड़े घर के आगे से वाहन को उड़ा ले जाते है। कई वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। चोरी के बढ़ते ग्राफ का यही बड़ा कारण है कि पुलिस चोरों तक पहुंच नहीं पा रही। वाहन चोरी के दो और मामले सामने आए है। पहली घटना लूनकरणसर के वार्ड नंबर 13 की है। जहां अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ल अल्टो कार चोरी कर ले गए। इस संबंध में वार्ड नंबर 13 निवासी अनिल कुमार पुत्र लालचंद माली ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 28 जनवरी की रात को उसकी अल्टो कार घर के आगे खड़ी थी। सुबह देखा तो गाड़ी नहीं मिली। गाड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 10 सीए 0176 है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, गंगाशहर थाना क्षेत्र हंसा गेस्ट हाऊस के सामने खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। इस संंबंध में घड़सीसर रोड निवासी हरीराम पुत्र देवीलाल ने गंगाशहर पुलिस को रिपोर्ट देेते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 28 जनवरी की रात को उसकी मोटरसाईकिल हंसा गेस्ट हाऊस के सामने खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


